भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी के चलन देखता रह गया / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:22, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी के चलन देखता रह गया
शख़्स वो खुद से ही हारता रह गया

जान की भी थी बाजी लगाई मगर
कुछ न पाया फ़क़त हौसला रह गया

रास्ते तो थे सारे ही काँटों भरे
डर गया जो रुका का रुका रह गया

झूठ को मिल गयी मंजिले जिंदगी
और सच बस खड़ा सोचता रह गया

चाहते थे गुज़ारिश करें आप से
सारा किस्सा मगर बे कहा रह गया

आप जब से गये छिन गयी हर खुशी
अब न जीने में कोई मज़ा रह गया

कद्र कोई हक़ीक़त की करता नहीं
और वो था कि सच बोलता रह गया

तीरगी घेरने है लगी इस तरह
रौशनी का न अब आसरा रह गया

चल रही है हवा यूँ जफ़ाओं की अब
की वफ़ा वो मगर बेवफ़ा रह गया