भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़्वाब आंखों में सजाना छोड़ दे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़्वाब आँखों मे सजाना छोड़ दे
बेकसी से दिल लगाना छोड़ दे

दोस्ती का हाथ अब आगे बढ़ा
दुश्मनी हम से निभाना छोड़ दे

तू जरा हमदर्दियाँ भी साथ रख
दूसरों पर मुस्कुराना छोड़ दे

बीच धारा में सफ़ीना है मिरा
आँधियों से अब डराना छोड़ दे

आग हिम्मत की हमें भी चाहिये
जुगनुओं सा झिलमिलाना छोड़ दे

भूल सब ग़म सरहदों पर हैं खड़े
बेवजह आँसू बहाना छोड़ दे

देश में चैनो अमन का वास हो
व्यर्थ मुद्दों पर लड़ाना छोड़ दे