भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रूप उसका कभी दिखा ही नहीं / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:03, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रूप उस का कभी दिखा ही नहीं
उसका दर तो कभी खुला ही नहीं
छूट पिंजरे से तो गया पंछी
क्या कहें वो मगर उड़ा ही नहीं
राज़ हर दिल का जान लेता है
जो जुबाँ से कभी कहा ही नहीं
मंजिलों का पता वही देगा
जिसको तुमने कभी पढा ही नहीं
अब तुम्हीं तक है हमारी मंजिल
दूसरा कोई रास्ता ही नहीं
आँधियाँ आ गईं बुझाने को
दीप लेकिन कभी जला ही नहीं
सौंप दी जिंदगी तुम्हें अपनी
तुमने तो की मगर वफ़ा ही नहीं