भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी में अजब सिलसिले हो गये / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:08, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी के अजब सिलसिले हो गये
आज महफ़िल में सब दिलजले हो गये

यूँ बहारों का मौसम गुज़र भी गया
फूल सारे मगर अधखिले हो गये

एक भी बूँद आयी न रुख़सार पे
अश्क़ आँखों मे जैसे पले हो गये

इक सुनामी लहर कर गयी फ़ैसला
लोग सारे अचानक भले हो गये

हैं खिज़ा भी तो रिश्ता निभाती रही
खार औ फूल सब दिल मिले हो गये

नींद ही उड़ गयी जब पलक कोर से
ख़्वाब सब आँख के झलमले हो गये

प्रीत की रीति ऐसी अजब है सखी
श्याम के प्यार में साँवले हो गये