भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छलकती आँख तो सबकी नहीं है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:10, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छलकती आँख तो सबकी नहीं है
खुशी बाज़ार में मिलती नहीं है

जगी आँखों मे थोड़े ख़्वाब दे दो
ये विरहन रात भर सोई नहीं है

कभी मुफ़लिस के घर भी झाँक देखो
कहीं हमदर्द कोई भी नहीं है

ये माना आपने की बेवफाई
शिकायत भी मगर कोई नहीं है

उलझ कर रह गया आँसू पलक पर
कि अश्कों ने नज़र धोयी नहीं है

बड़ी बातें किया करता जमाना
हक़ीक़त जो कभी होती नहीं है

नहीं जो जिंदगी में प्यार पाता
वही कहता है उल्फ़त ही नहीं है