भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँवरे श्याम श्री कृष्ण प्यारे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:36, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
साँवरे श्याम श्री कृष्ण प्यारे
राधिका के तुम्ही हो सहारे
श्याम तेरे बिना जी न पाऊँ
तू पिया नैन में आ समा रे
बीच धारा बही जा रही हूँ
दे लगा नाव मेरी किनारे
अश्रु हैं आँख ने यों बहाये
सिन्धु का नीर खारा हुआ रे
बाँसुरी ने किया बावरी है
तू इसे क्यों रहा है बजा रे
रात दिन चैन मिलता नहीं है
रोग कैसा अनोखा लगा रे
बेकली तो बढ़ी नित्य जाती
अब तो आ जा यशोदा दुलारे