भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कली को मुस्कुराना आ गया / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कली को मुस्कुराना आ गया है
भ्रमर को दिल लगाना आ गया है
दिखी जब भोर की लाली गगन में
लगा मौसम सुहाना आ गया है
कमल लेने लगा अंगड़ाइयाँ जब
निशा को मुँह छिपाना आ गया है
उगा सूरज उधर प्राची दिशा में
गगन को रँग लगाना आ गया है
त्रिविध है डोलता देखो समीरण
उसे खुशबू लुटाना आ गया है
लिये वंशी खड़ा पथ पर कन्हैया
उसे गौएँ चराना आ गया हैं
चली है बेचने माखन गुजरिया
कन्हैया को चुराना आ गया है