Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 22:15

जिंदगी को एक बहाना चाहिये / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिंदगी को इक बहाना चाहिये
दर्दो गम सब भूल जाना चाहिये

चार दिन की आपदा होती भली
अपनी हिम्मत आजमाना चाहिये

हो उठा तूफान या आँधी चले
छाँव दे वो आशियाना चाहिये

पांव में काँटे बनायें जख़्म पर
हर कदम आगे बढ़ाना चाहिये

जी रहे हैं लोग सब अपने लिये
दूसरों को भी हँसाना चाहिये

चाहते ग़र दुश्मनी पनपे नहीं
हाथ सब से ही मिलाना चाहिये

बिन विचारे कीजिये मत वायदे
ग़र किया है तो निभाना चाहिये

मुश्किलों को देख मत घबराइये
मुश्किलों से पार पाना चाहिये

फूल अमनो चैन के महके जहाँ
हर किसी को वो ठिकाना चाहिये

पूछते रहिये सभी से रास्ता
रस्मे दुनियाँ को निभाना चाहिये