भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रूह बेचैन जिंदगी सी है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:16, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रूह बेचैन जिंदगी सी है
दर्द है आँख में नमी सी है
तूने जब से निगाह है फेरी
जिंदगी में बड़ी कमी सी है
तुझ को पाने के जुनूँ में हमदम
बेक़रारी भी बेकसी सी है
यूँ जमाने ने बेड़ियाँ डालीं
कुछ न करने की बेबसी सी है
वस्ल का इंतज़ार है लेकिन
तेरे चेहरे पे बेरुखी सी है
जश्न अब भी हैं मनाये जाते
पर खुशी जैसे दिल्लगी सी है
तीरगी से भरी निगाहों में
प्यार की तेरे रौशनी सी है