भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रवचन / रामदरश मिश्र

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:24, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टी.वी. खोलते ही
चैनलों पर बाबाओं के जलवे दिखाई पड़ने लगते हैं
तरह-तरह के संत-वेश धारण किये हुई तरह-तरह के बाबा
विविध भंगिमाओं के साथ भक्ति-गीत गाते हुए
कृतार्थ होने के लिए जुटी हुई भीड़ में से
कुछ जन नाचने लगते हैं मटक-मटक कर

गीतों की छौंक देकर प्रवचन चलते रहते हैं
मंत्र-मुग्ध सी सुनती है भीड़
और जब घर लौटती है
तब वही हो जाती है
जो संत-समागम में जाने से पूर्व होती है

वह आवाज़
जोमहज़ किताबें पढ़कर बनी हो
या किसी से माँगकर ली गई हो
‘तम’ ‘रज’ को कैसे बदल सकती है ‘सत’ में
दूसरों को बेहतर बनाने के लिए
सतत तपाना होता है स्वयं को
अनुभव और विवेक की आँच में

अरे चैनल तो अब बाज़ार हो गये हैं
जहाँ सजी हैं किसिम किसिम की
छोटी-बड़ी दुकानें...।
-7.2.2014