भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फाइलों के साथ / रामदरश मिश्र

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:35, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वय तो अपने चरम पर पहुँच ही रही है
रह-रह कर
कोई न कोई शारीरिक तकलीफ जाग जाती है
इन दोनों की युगलबंदी मुझे कुछ करने नहीं देती
लंबे-लंबे दिनों का यों ही बीतना
कितना उबाऊ होता है
लेकिन मैं बैठे-बैठे फाइल खोल लेता हूँ
कभी कविता की, कभी कथा की, कभी किसी अन्य विधा की
और बाहर भीतर की एक बड़ी दुनिया
मुझमें खुलती चली जाती है
और मैं उसमें गति भरने लगता हूँ

रोज़ रोज़ इन्हीं फाइलों से गुज़रने के बाद भी
मैं ताज़गी महसूस करता हूँ
जैसे नदी में नहाकर निकला होऊँ?
न जाने कौन सी संजीवनी है इनमें
कि हर क्षण जीवन-स्पंदित हो उठता है
और हर दिन एक विशेष दिन बन जाता है।
-28.8.2014