भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आईना / रामदरश मिश्र

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:58, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोगों के बीच जाने से पहले
उसने अपने चेहरे पर
एक सुगंधित मुस्कान पहन ली थी
आँखों में भर ली थी जन-प्रेम की तरलता
सोचा-
देखूँ तो कैसा लगता हूँ
वह एकाएक चीख उठा
आईने के सामने होते ही
चेहरे के भीतर का चेहरा उभर आया था
आँखों में खून की लाली दहकने लगी थी
उसने डाँट कर कहा-
”तू कैसा आईना है रे
यह क्या दिखा रहा है?“
आईना बोला-
”मैं वही दिखाता हूँ जो असल है
वह कितना भी छिपा हुआ क्यों न हो
मैं कवि का आईना हूँ न“।
-2.11.2014