भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपना फूल / रामदरश मिश्र

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:02, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुकानों पर फूलों की ढेरियाँ लगीहैं
शहर में यहाँ-वहाँ
छोटे-बड़े उद्यानों में तरह तरह के फूल खिलखिला रहे हैं
उन्हें देखना, उनके पास से गुज़रना कितना अच्छा लगता है

किन्तु आज मेरी आँगन वाटिका में
गेंदे का जो पहला फूल खिला
उसे देखने का आनंद ही कुछ और था
लगा कि इस छोटे से फूल ने
मुझे वसंत में रँग दिया है
हाँ इसमें मैं भी तो समाया हुआ हूँ न
इस फूल की मिट्टी मेरी अपनी मिट्टी है
अपने हाथों से जिसे मैंने गोड़ा है
जिसमें बीच डाला है
अंकुर और पौधे को सींचा है
उसे चिड़ियों से बचाया है
रोज-रोज उस पर
मेरी प्रतीक्षा-भरी आँखें बिछी रही हैं
तो लगता है
इस फूल का खिलना मेरा ही खिलना है।
-22.2.2015