भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पद-रज हुई / इसाक अश्क
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:10, 8 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इसाक अश्क }} पद-रज हुई<br> गुलाल<br> लगा फिर ऋतु फगुनाई है।<br><...)
पद-रज हुई
गुलाल
लगा फिर ऋतु फगुनाई है।
मादल की
थापें हों या हों-
वंशी की तानें
ऐसे में
क्या होगा यह तो
ईश्वर ही जानें
खिले आग के
फूल फूँकती
स्वर-शहनाई है।
गंध-पवन के
बेलगाम
शक्तिशाली झोंके
कौन भला
इनको जो बढकर
हाथों से रोके
रक्तिम
हुए कपोल
दिशा कुछ-यों शरमाई है।