भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समय / रामदरश मिश्र
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:08, 12 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ओ प्रसन्न समय जी
आप इतने दिनों बाद इस घर आये हैं तो
कुछ दिन ठहर जाइएगा
कितनी कठोर प्रतीक्षा की है आपकी इस बेचारे ने
समय जी हँसे बोले-
”अरे भाई, मैं तो लोगों का अतिथि बन कर
आता-जाता रहता हूँ
किसी एक जगह कैसे ठहर सकता हूँ?“
अब मैं हँसा और बोला-
”लेकिन सच तो यह भी है न समय जी
कि आप विशेष घरों में
घरजमाई बनकर टिक जाते हैं
बल्कि यों कहें कि
आप उनके हाथों बिक जाते हैं
और आस-पास के अनेक परेशान घर
सोचते रहते हैं कि
आपकी नज़र कब उनकी ओर फिरेगी।“
-10.5.2015