भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ / भाग १५ / मुनव्वर राना

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:53, 11 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= मुनव्वर राना |संग्रह=माँ / मुनव्वर राना}} {{KKPageNavigation |पीछे=म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तो क्या मजबूरियाँ बेजान चीज़ें भी समझती हैं

गले से जब उतरता है तो ज़ेवर कुछ नहीं कहता


कहीं भी छोड़ के अपनी ज़मीं नहीं जाते

हमें बुलाती है दुनिया हमीं नहीं जाते


ज़मीं बंजर भी हो जाए तो चाहत कम नहीं होती

कहीं कोई वतन से भी महब्बत छोड़ सकता


ज़रूरत रोज़ हिजरत के लिए आवाज़ देती है

मुहब्बत छोड़कर हिन्दोस्ताँ जाने नहीं देती


पैदा यहीं हुआ हूँ यहीं पर मरूँगा मैं

वो और लोग थे जो कराची चले गये


मैं मरूँगा तो यहीं दफ़्न किया जाऊँगा

मेरी मिट्टी भी कराची नहीं जाने वाली


वतन की राह में देनी पड़ेगी जान अगर

ख़ुदा ने चाहा तो साबित क़दम ही निकलेंगे


वतन से दूर भी या रब वहाँ पे दम निकले

जहाँ से मुल्क की सरहद दिखाई देने लगे