भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
युग क्या होते और नहीं? / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वे लाख कहें, यह युग
प्रेम की अनुभूति का नहीं,
अभिव्यक्ति का नहीं,
प्रेम से प्रेम का नहीं
तुम दर्पण में एक बार
अपने को अवश्य देखना,
खेत में उगते अंकुर को
पानी देना,
मेले में रोते बच्चे को
गोदी लेलेना
तुम जानोगे स्वयं ही
कि जो वे कहते हैं
वह उनका सच हो सकता है
वे जो जीते हैं
वह उनका युग हो सकता है
पर युग क्या होते और नहीं?
मैं पिछले में जीती हूँ
तुम क्यों अगले के
दूत नहीं?