भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता है तुम सबकी / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:08, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं क्यांे कहती हूँ,
यह मेरी कविता है?

इसमें क्या
मेरा है?

वाचा से वाक् लिया,
माँ से अपनी, शिक्षा,
गुरुजनों से दृष्टि ली,

पढ़-पढ़ उसको
माँजा,

सृष्टि से संगीत लिया,
वृष्टि से घट रस का,
बाकी बचा
रुदन तो,
वह भी तुमसे,
सदा लिया-तुम से, तुम से, तुम से,
लिया दंश उर तीखा!

अब जो भी झरता,
मुझको परि-
भाषित करता-
वह सब, कहो, कहाँ
कुछ मेरा?

कविता है तुम सबकी,
कविता केवल,
कविता