भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं देखती हूँ / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:09, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं देखती हूँ कि मैं
अपना देखना देखती हूँ
मेरा देखना और मेरे देखने को
मेरा देखना
दो बिल्कुल भिन्न प्रक्रिया हैं
इसलिए,
मेरी कही एक भी बात का
तुम विश्वास नहीं करना
तुम देखते हो मैं केवल
तुम्हें देखती हूँ
मैं देखती हूँ कि तुम्हें देखकर मैं
अपना आधा देखती हूँ
जिसे कोई नहीं देखता
मैं देखती हूँ कि
यह मैं देखती हूँ