भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन कहता है / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 16 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कौन कहता है कि वह
नित नया कुछ
कहता है?
नित नया कुछ
सहता है?
कहने को तो
वही एक अक्षर है-
प्यार
सहने को तो वही
एक अक्षर है-
मार
ये दो अक्षर
पूरी कथनी हैं
इनके संदर्भ भले ही
काल से ज्यादा
हों विकराल!