भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुंबनों की चमक / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 21 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रात के वक़्त
जब सारी दुनिया
अपने-अपने घरों में
लौट जाती है
और रास्तों का कोई अर्थ नहीं बचता
बंद घरों के भीतर
खुलने लगता है प्रेम
चुंबनों की चिंगारी से
चमकता घर
तारे-सा दीखता है
हर घर की इच्छा एक तारा होना
पृथ्वी भर उठती है चमकते तारों से
अन्तरिक्ष में धूप फैलती है