भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम जैसा मनमीत नहीं है / विशाल समर्पित

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:10, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विशाल समर्पित |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कसम खुदा की खाकर कहता तुम जैसा मनमीत नहीं है
जितनी सुन्दर तुम हो उतना, सुन्दर मेरा गीत नहीं है

पगभर हमसे चला न जाता थककर इतने टूट गए
तुम्हे मनाने की जिद में प्रिय खुद से ही हम रूठ गए
फिर भी जाने क्यूँ लगता है, तुमको मुझसे प्रीत नहीं है
जितनी सुन्दर तुम हो उतना, सुन्दर मेरा गीत नहीं है

पाँव थिरकने लगें तुम्हारे गीतों के सुर पर मेरे
आओ अमर संगीत सुनाऊँ सर रख लो उर पर मेरे
सुन्दर धड़कन से ज़्यादा, प्रिय कोई भी संगीत नहीं है
जितनी सुन्दर तुम हो उतना, सुन्दर मेरा गीत नहीं है

तुम्हे निहारूँ प्रियतम जी भर इतना तो अधिकार मुझे
अब आ भी जाओ जीवन में प्रत्येक शर्त स्वीकार मुझे
प्रेम की पावन शर्तों मे प्रिय, हार नहीं है जीत नहीं है
जितनी सुन्दर तुम हो उतना, सुन्दर मेरा गीत नहीं है