भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन को यह प्रतिकार लगा / विशाल समर्पित
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:14, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विशाल समर्पित |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मन को यह प्रतिकार लगा
छुट्टी ले तुम घर आये
राह तक रहा था मैं कबसे
पाँव जमी पर रुके नहीं
खबर सुनी थी ये जबसे
तुम आये और चले गए
जब बिना मिले ही
क्षण भर को मुझको मेरा
सारा कुछ बेकार लगा
मन को यह प्रतिकार लगा
हरे भरे उपवन में मेरे
उदास शाम घर आई
बहुत दिनों के बाद
नमी आँख में भर आई
बूँद धरा पर व्यर्थ गिरा
खुद मेरा अन्तःकरण रहा
मुझको फटकार लगा
मन को यह प्रतिकार लगा
जहाँ रहो आबाद रहो तुम
और भला क्या कह सकता
बचपन की सुधियों से सुन्दर
उपहार भला क्या दे सकता
यौवन के पहले पड़ाव पर
जीवन के इस ठाट बाट पर
पहली दफा धिक्कार लगा
मन को यह प्रतिकार लगा