भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

श्यामसुन्दर के चरण में सिर झुकाते रह गये / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

श्याम सुन्दर के चरण में सिर झुकाते रह गये
वो नहीं आया मगर उस को बुलाते रह गये

घोर वृंदावन नहीं हम को डरा पाया कभी
याद कर तुझ को नये सपने सजाते रह गये

कौन है सुनता किसी की करुण कष्टों की कथा
व्यर्थ अपनी हम उन्हें गाथा सुनाते रह गये

जो बहादुर हैं समय को जीत कर पाते विजय
और कायर दीप आशा के जलाते रह गये

छीन दुश्मन ले गये हम से हमारी जिंदगी
कुछ न कर पाये विवश आँसू बहाते रह गये

आ गया पतझार ले बर्बादियों को साथ में
सब झरे बस कैक्टस ही मुस्कुराते रह गये

माँगते जो भीख उन की रुचि न कोई पूछता
दान था देना जिन्हें गंगा बहाते रह गये