भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँवरे को हम मुहब्बत में रिझाते रह गये / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:08, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँवरे को हम मुहब्बत से रिझाते रह गये
मंदिरों में सिर शिलाओं को नवाते रह गये

प्रेम के रस से भरी नित प्रीति की गंगाजली
व्यर्थ सारा नीर नाली में बहाते रह गये

आह में था दीन दुखियों की बसा वो सांवरा
पाँव लेकिन पंडितो के हम दबाते रह गये

भक्त तुमको टेरते बस एक दया की दृष्टि को
किन्तु तुम वृन्दा विपिन वंशी बजाते रह गये

भर रहे हुंकार दुर्योधन दुशासन हर तरफ
लुट रहीं नित नारियाँ तुम मुस्कुराते रह गये

त्याग सेवा की कहीं भी भावना बाकी नहीं
हैं जिन्हें पद मिल गये रुपये कमाते रह गये

है नहीं इस ओर अब आता कभी कोई मगर
आगमन की आस में दीपक जलाते रह गये