भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घटा ने चाँद को छेड़ा / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:16, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घटा ने चाँद को छेड़ा सिहर लो चाँदनी उट्ठी
तुम्हारी याद आयी तो जिगर में आग सी उट्ठी

कहा बरसात ने आओ जरा सा भीग भी जाओ
पड़ी जब बूँद चेहरे पर शज़र को गुदगुदी उट्ठी

लताएँ थरथरायीं हैं सिहरते फूल उपवन के
कली अंगड़ाइयाँ लेती भ्रमर को झुनझुनी उट्ठी

हिला जब घोंसला नन्ही बया अंडों पे जा बैठी
प्रभंजन ने दिया झोंका चहकती झूमती उट्ठी

रही शरमा दुल्हन देखो टिकी हैं भूमि पर नज़रें
झलक घूँघट से चेहरे की महकती रौशनी उट्ठी

गगन की ओढ़ कर चादर थी सोयी पुष्प शैया पर
हिलाया भोर ने कन्धा चिहुँक कर यामिनी उट्ठी

हवाओं का सहारा ले थी उड़ती नील अम्बर में
जलद की टेर को सुनकर घटा गजगामिनी उट्ठी