भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उम्र का दौर जाने किधर जायेगा / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उम्र का दौर जाने किधर जायेगा
ये न सोचो कि कैसा सफ़र जायेगा

दो कदम तुम बढ़ो दो कदम हम बढें
जिंदगी का सफर यों गुजर जायेगा

लोग मिलते गये काफ़िला बन गया
हम उधर बढ़ चले ये जिधर जायेगा

मुश्किलों से भरी जिंदगी की डगर
जो बढ़ा भाग्य उस का सँवर जायेगा

लक्ष्य जब जिंदगी का मिलेगा तुम्हें
बोझ बेचैनियों का उतर जायेगा

काम करते रहो नाम जपते रहो
श्याम बिन गीत ये बेबहर जायेगा

रोक पाता नहीं प्राण को है कोई
एक दिन ये तराना ठहर जायेगा