भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चौके की बोली से हटकर / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:26, 13 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चौके की बोली से हटकर
बानी द्वारों की।

बाजारू भाषा से बीहड़
है सरकारों की।

रस गंधों के अपने तेवर, छलछंदों के और,
इस संकट का इतिहासों में मिला न कोई दौर;

लिखे पत्र से विलग हुई
मुद्रा हरकारों की।

धर्म-कर्म की भिन्न दिशाएँ, जीवन चौराहा,
देश-काल को खंडित कर हमने पढ़ना चाहा;
चुकी क्रोध-करुणा की भाषा-
चुप मनुहारों की।

स्वर संवादी रीत गए तो उठे विवादों के,
हर्षध्वनि ये नहीं, उभरते बोल विषादों के;
क़ौमों की भाषा है ये या
है बटमारों की?