भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चौके की बोली से हटकर / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:26, 13 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चौके की बोली से हटकर
बानी द्वारों की।
बाजारू भाषा से बीहड़
है सरकारों की।
रस गंधों के अपने तेवर, छलछंदों के और,
इस संकट का इतिहासों में मिला न कोई दौर;
लिखे पत्र से विलग हुई
मुद्रा हरकारों की।
धर्म-कर्म की भिन्न दिशाएँ, जीवन चौराहा,
देश-काल को खंडित कर हमने पढ़ना चाहा;
चुकी क्रोध-करुणा की भाषा-
चुप मनुहारों की।
स्वर संवादी रीत गए तो उठे विवादों के,
हर्षध्वनि ये नहीं, उभरते बोल विषादों के;
क़ौमों की भाषा है ये या
है बटमारों की?