भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब नहीं लगती निबौली / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:28, 13 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अब नहीं लगती निबौली-
नीम की
कड़वी कसैली।
ज्वरग्रसित मुँह, जायका बदला हुआ है।
स्रोत रस का, आय का गँदला हुआ है।
चाय तुलसी की
धतूरे-सी लगे
बेहद नशीली।
आसमाँ औंधा हुआ, कुछ छानकर गहरी पड़े हैं,
धर्म के जलपोत तट पर, डालकर लंग खड़े हैं;
हो गए हम भूत
या फिर
हो गई भुतही हवेली?
लाश जीवित कोयले सी, भट्टियों में झौंकते हैं।
पालतू पशु, आदमी ही आदमी पर भौंकते हैं;
डँस गया मुझको ज़माना
साँस
अब मेरी विषैली।