भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे ख़त बस ख़त होते हैं / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:09, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे ख़त बस ख़त होते हैं
होते नहीं जवाब कभी वो,
होते नहीं सवाल कभी वो।
नेह-छोड़ औ दुआ-सलामों
वाले मेरे ये हरकारे
हैं पठार से कुछ ऊँचाई पर
अपनेपन के ये रखवारे।
चाहा भले लाख हो मैंने,
हुए न स्तैमाल कभी वो।
सूखा याकि अकाल पड़ा हो।
गोपन सुख-दुख,
कठिन समय के शिलालेख ये,
जिजीविषा के ये संवाहक,
नहीं किसी की भाग्यरेखा ये।
दे न सकें वो राहत, लेकिन-
भले न कर पाएँ कमाल वो
होते नहीं बवाल कभी वो,
जनम-जनम से
लिखता आया ढाई आखर
ये मेरी मजबूरी है,
मैं इनका चाकर।
अर्जित भले न कुछ कर पाएँ
हो लें स्वतः हलाक भले वो
होंगे नहीं दलाल कभी वो।