भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुर्ख गुलाबों जैसे / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:24, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुखऱ् गुलाबों जैसे आज कनेर खिले हैं।
इनका कोई मौसम,
मौका महल नहीं है।
सबके सब संकर हो बैठे
इनमें कोई असल नहीं है;
अर्द्ध सभ्य गुल मेंहदी, गुलतर्रा के जैसे-
आबादी के बाहर-भीतर खिले-मिले हैं।
बड़े-बड़ों के रहे चहेते
मुद्दत पहले,
शहंशाह हो बैठे
कल के नहले-दहले;
इनकी अब औक़ात-हैसियत पूछ रहे क्यों?
रजवाड़े अपने-अपने मजबूत किले हैं।
अब कनेर हो गए,
कभी ये कर्णिकार थे,
वर्णव्यवस्था में ऊँचे-
होते शुमार थे।
करना था विद्रोह मगर क्योंकर ये चुप हैं?
घटिया सुविधाओं के मारे ओठ सिले हैं।