भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिना बात के यूँ ही / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:31, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिना बात के यूँ ही अपना मिलना-जुलना,
शायद कोई गुनाह नहीं है।

नीयत पर शक करना ही है जिनका धंधा,
आसमान को टेके है जो उनका कंधा
कौन मोल ले उनसे पंगा? फरमाते हैं-
सूर आँख वाला, कबीर लेकिन है अंधा।

पेड़ों का अपनी मस्ती में हिलना-डुलना,
दर-असल कोई गुनाह नहीं है।

लोक-लाज, मर्यादाएँ गर नहीं टूटतीं,
शिवता की साँसें, नाड़ी गो नहीं छूटतीं,
तब फिर अपने राम भला कैसे मानेंगे-
रहे मंथरा, रानी फिर-फिर रहें रूठतीं।

अपने से, अपनों से थोड़ा खिलना-खुलना,
(सचमुच) शायद कोई गुनाह नहीं है।

सोच-सोचकर असमय ही क्यों मरने बैठें?
अपने श्राद्धभोज हम ही क्यों करने बैठे?
मनचीते कामों की यूँ फेहरिश्त बड़ी है-
अगर समय हो, शुभ के कलशे भरने बैठें।

बीच-बीच में अपनी कहना, उनकी सुनना,
शायद कोई गुनाह नहीं है।