भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अधबने, आधे-अधूरे / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अधबने,
आधे
अधूरे
आए फिर कोई तराशे।

आदमी-से
रह न पाए,
रह गए होकर तमाशे।

गीध, बगुलों-से जमे दिन
रात करती काँव-काँव,
किसी मशरफ के नहीं हम
हो गए हैं पाँव-पाँव;

वक्त फिर से तराजू पर
ठीक से तौले-तपासे।

बेदरो-दीवार के कुछ
खंडहर डेरे पड़े हैं।
भेड़िए कूकर जतन से
चौतरफ घेरे खड़े हैं;

शख़्सियत गुम हो गई-
पहचान भी कैसे तलाशे?

तरक़्क़ी, घुसपैठ, घपले,
ये ख़यानत वो दिवाले,
भूख, बेकारी, ग़रीबी
बेचने निकली मसाले;

सिरों पर
तलवार लटकी
गर्दनों पर है गँड़ासे।
आए फिर कोई तरासे।