भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये सुनने के लिए अप्रस्तुत / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:30, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ये सुनने के लिए अप्रस्तुत
उनसे कुछ कहना हराम है।
दुआ-सलामों के दिन बीते
लिए दिए ही राम राम है।
यह कैसा मंज़र है, कैसी गहमा-गहमी,
महज़ जिं़दगी नहीं मौत तक बैठी सहमी।
ख़ास नहीं कहने-सुनने को,
किंतु आज यह दर्द आम है।
व्यक्ति वस्तु के बीच केंचुलों को उतारकर
संबंधों के सिरहाने कुंडली मारकर,
क्रमशः आकर बैठ गया जो-
पोर-पोर में,
भय अनाम है।
अपना-सा मुँह लिए इधर, वो उस कोने में-
बैठे हैं हम मैयत हो या फिर गौने में।
शहंशाह धरती के रूठे
कालदेवता आज वाम है।