भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोरे सबद उचारे संतो / नईम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:48, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोरे सबद उचारे संतो!
कोरे सबद उचारे।

दीक्षाओं के समारोह ये,
मंत्रपाठ चौकस हंगामे,
बलि के आयोजन लिख दूँ
मैं किस श्रावक के नामें?

मूढ़ भगत, हिंसक परिपाटी,
डाल रहे जनमन पर डोरे।

सब दुकानदारी के मारे,
इनसे इनके प्रभुजी हारे,
दीन-दुखी कोढ़ी-अपंग के,
हो न सके ये कभी सहारे।

सम्मुख कुछ, कुछ और पीठ पर,
मनके काले, तन के गोरे;

बायीं हँसे, दाहिनी रोए,
कोई नहीं दूध के धोए,
सभ्य आचरण कपट करारे,
आक धतूरे रोपे, बोए।

देवदासियों से भी ज्यादा-
हैं इनके व्यवहार छिछोरे।
कोरे सबद उचारे संतो! कोरे सबद उचारे।