भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक भूली बात-सी / नईम
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:41, 14 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक भूली बात-सी
फिर याद आईं तुम।
सूर्य माथे पर पसीना झिर रहा है,
पर तुम्हारा मेघ आँचल घिर रहा है;
दूर बस दो हाथ-सी
फिर याद आईं तुम।
दस्तकें दे रहीं यात्राएं दुआरों पर
चहलकदमी कर रहा हूँ मैं उसारों-भर;
बाम भागे साथ-सी
फिर याद आईं तुम।
नींद के आगोश में कब आ गया था?
किंतु अनुभव-खंड यह बिल्कुल नया था।
ठीक पिछली रात-सी
फिर याद आईं तुम,
एक भूली बात-सी
फिर याद आईं तुम।