भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कर दूँ तुमको ‘शूट’ / बालकृष्ण गर्ग
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:26, 22 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालकृष्ण गर्ग |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
‘ढेचू-ढेचू’ सुन गदहे की
शांति रहा जब ऊँट,
बोला गदहा- ‘गीत न भाया
या की गए तुम रूठ’?
कहा ऊँट ने- ‘नहीं चाहता
आज बोलना झूठ,
मित्र! गीत सुन, मन करता है
कर दूँ तुमको शूट’।
[शोध-दिशा, अप्रैल-जून 2006]