भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तिमिर-सहचर तारक / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:03, 14 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह=तारों के गीत / महेन्द्र भटनाग...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये घोर तिमिर के चिर-सहचर !


खिलता जब उज्ज्वल नव-प्रभात,

मिट जाती है जब मलिन रात,
ये भी अपना डेरा लेकर चल देते मौन कहीं सत्वर !


मादक संध्या को देख निकट

जब चंद्र निकलता अमर अमिट,
ये भी आ जाते लुक-छिप कर जो लुप्त रहे नभ में दिन भर!


होता जिस दिन सघन अंधेरा

अगणित तारों ने नभ घेरा,
ये चाहा करते राका के मिटने का बुझने का अवसर !


ज्योति-अंधेरे का स्नेह-मिलन,

बतलाता सुख-दुखमय जीवन,
उत्थान-पतन औ' अश्रु-हास से मिल बनता जीवन सुखकर!