भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पढ़ाई / उषा यादव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:25, 22 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उषा यादव |अनुवादक= |संग्रह=51 इक्का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह पढ़ाई, शाम पढ़ाई,
तनिक न दे आराम पढ़ाई,
मुझ जैसी छोटी बच्ची पर,
कितना भारी काम पढ़ाई।

मोटर पड़ी मेज के ऊपर,
भालू लुढ़क रहा सोफ़े पर,
इनके साथ खेलना तो क्या,
छूने की नौबत न आई।

गुड़िया सिसक रही बेचारी,
मुझको बुला –बुला कर हारी,
उसके आँसू पोंछ सकूँ मैं,
इतनी भी छुट्टी न पाई।

होम वर्क की चिंता सिर पर,
उस पर इम्तहान का है डर,
थकी पहाड़े रटते –रटते,
देखो ना, कैसी कुम्हलाई।