भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ललकार / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:32, 16 जुलाई 2008 का अवतरण (122.168.206.19 (Talk) के संपादनोंको हटाया; Pratishtha के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किय)
शैतान के साम्राज्य में तूफ़ान आया है,
जो ज़िन्दगी को मुक्ति का पैग़ाम लाया है !
इंसान की तक़दीर को बदलो,
भयभीत हर तस्वीर को बदलो,
हमारे संगठित बल की यही ललकार है !
मासूम लाशों पर खड़ा साम्राज्य हिलता है,
तम चीर कर जन-शक्ति का सूरज निकलता है,
- चट्टान जैसे हाथ उठते हैं
- फ़ौलाद से दृढ़ हाथ उठते हैं
- फ़ौलाद से दृढ़ हाथ उठते हैं
अमन के शत्रु से जो छीनते हथियार हैं !
हमारे संगठित बल की यही ललकार है !
लो रुक गया रक्तिम प्रखर सैलाब का पानी,
अब दूर होगी आदमी की हर परेशानी !
- सूखी लताएँ लहलहाती हैं,
- नव-ज्योति सागर में नहाती हैं,
- नव-ज्योति सागर में नहाती हैं,
खुशी के मेघ छाये हैं, बरसता प्यार है !
हमारे संगठित बल की यही ललकार है !