भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नीर की गाथा / कमलकांत सक्सेना

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:11, 25 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलकांत सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ तो कहो तुम
नीर की गाथा प्रिये
बरसात बीती जा रही है।

कोयल की कुहू-कुहू, मोरों के नृत्य।
मीठे हैं मौसम के उद्घाटित कृत्य।
सतरंगी इंद्रधनुष सौंधी है गंध
सुमनों में उपवन के सम्मोहित सत्य।

हाँ, छेड़ दो तुम
प्यार की कविता प्रिये
बरसात बीती जा रही है।

है सर्वव्यापी मदभरा वातावरण।
कौन प्यासा अब रहेगा तृप्ति के क्षण?
आकाश में भी मन रहे उत्सव अजब
बादल उठाते चांदनी का आवरण।

अब खोल दोतुम
बूंद की कारा प्रिये
बरसात बीती जा रही है।