भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्पण / कुँवर दिनेश

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:52, 30 मई 2018 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुँवर दिनेश |अनुवादक= |संग्रह= प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्पण क्या समझेगा
तुम्हारे मन की इच्छा,
यह तो वही दिखाएगा
जो कि तुम हो...

इसे परवाह नहीं तुम स्वयम् को
किस रूप में देखना चाहते हो,
तुम कैसा दिखना चाहते हो...

तुम्हारी चाह
यथार्थ से बढ़कर तो है नहीं;

अब जो जैसा है
वैसा ही तो दिखेगा...

दर्पण को कोसो मत,
दर्पण पर बिगड़ो मत,
यह बिगड़ गया अगर
तो तुम्हें तुम्हारा चेहरा
कौन दिखाएगा?

पता चलेगा जब
पानी में मुंह देखना पड़ेगा...

अभी जो बनते-संवरते हो,
चौखटे को थोड़ा सजा पाते हो,
वह भी न हो सकेगा;
फिर से जानवर सदृश हो जाओगे...

दर्पण ही तो
तुम्हें इन्सान बनाता है,
बार-बार तुम को
तुम्हारी सूरत दिखाता है,
ताकि जो कोई मैल जमी हो
उसे तुम मिटा सको...
अपने चेहरे को तुम
यदि कल्चर्ड नहीं
तो कम-अज़-कम
सिविलाइज़्ड तो बना सको...