Last modified on 1 जून 2018, at 20:22

मन का आंगन सूना है / राम लखारा ‘विपुल‘

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:22, 1 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम लखारा ‘विपुल‘ |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब से दूर हुए तुम हमसे
मन का आंगन सूना है।

तुम संग जीवन रंग बिरंगा
तुम बिन कितना सादा है।
सुधियों की आवाजाही में
उपजी कितनी बाधा है।
खुशी हो गयी आधी तुम बिन
गम का हिस्सा दूना है।
जब से दूर हुए तुम हमसे
मन का आंगन सूना है।

सच कहते है आग बुरी है
सबको जलना पड़ता है
लेकिन जीवन नाम इसी का
फिर से फलना पड़ता है
इस अग्नि ने सूखें के संग
हरियाली को भूना है
जब से दूर हुए तुम हमसे
मन का आंगन सूना है।

सारे मुक्तक मंत्र हुए हैं
गीत भजन में निखरे हैं।
कविताओं के पुष्प दुःखों के
कल्पवृक्ष से उतरे हैं।
इस साधू मन के भीतर ही
एक धधकता धूना है।
जब से दूर हुए तुम हमसे
मन का आंगन सूना है।