भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह क्षण / थीक न्हात हन / सौरभ राय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:45, 20 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=थीक न्हात हन |अनुवादक=सौरभ राय |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इस क्षण, धीरे से पियो अपनी चाय
मानो उसकी धुरी पर घूम रही हो धरती
– धीरे-धीरे, बड़े आराम से,
बिना कल की सोचे
बस इस क्षण को ग्रहण करो
बस, यह क्षण ही जीवन है।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सौरभ राय