भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निस्तब्ध / थीक न्हात हन / सौरभ राय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:21, 20 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=थीक न्हात हन |अनुवादक=सौरभ राय |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चूम लो यह धरती
बढ़ो और स्पर्श करो निस्तब्धता का
चलो और छुओ जीवन को
हर क़दम हवा की नई बयार है
हर क़दम पर खिले हैं नए फूल
चूम लो धरती को अपने पाँवों से
धरती को सौंपो अपनी ख़ुशी
धरती तब तक निरापद रहेगी
जब तक हम करेंगे प्रेम।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सौरभ राय