भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेदिनी में चांद / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:08, 17 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / क...)
{KKGlobal}}
ठिठुरती उजाड़ होती रात में
जब सुनागरिक सोने की तैयारी कर रहे होंगे
जीवन की डोर थामे खड़े हैं वृक्ष
चांद है कि इस डोर को हौले-हौले डुला रहा है
भूखा जैसे भोजन के सपने से गुज़र रहा हो
या नामालूम-सा कोई व्यक्ति
किसी की मीठी निगाह से
अपनी इस बेदिनी में मैं भी
चांदनी के ख़्वाबहगाह से गुजर रहा हूं
इस बड़े मैदान में
जहाँ शाम तक लड़के खेल रहे होंगे
कुहासे में भीगे मिट्टी के टीलों से
अभी चांदनी खेल रही है।