भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़रीबों को बर्बाद करते रहे / मेला राम 'वफ़ा'

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 11 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेला राम 'वफ़ा' |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़रीबों कप बर्बाद करते रहे
यही ये परी-ज़ाद करते रहे

न देखा सितम-गर ने मुंह फिर कर
लबे-जख़्म फ़रयाद करते रहे

हुए लुत्फ के भी न ममनून ग़ैर
हमीं शुक्रे-बेदाद करते रहे

निगाहों से हसरत बरसती रही
हम आंखों से फ़रयाद करते रहे

रहे ख़ुद-फरामोश हम तो , मगर
तुम्हें रॉड इन याद करते रहे

बसर ज़िन्दगी क्या हुई ऐ 'वफ़ा'
बसर शाद-ओ-नाशाद करते रहे