भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जनाब आबिद शाहजहानपुरी / हुस्ने-नज़र / रतन पंडोरवी

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:32, 11 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रतन पंडोरवी |अनुवादक= |संग्रह=हुस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जनाब रतन पंडोरवी साहब मुल्क के एक बुलन्द-पाया शायर और नामवर अदीब हैं। आप के उस्ताद मरहूम एतबारुलमुल्क हज़रत दिल शाहजहांपुरी से शर्फे-तलम्मज़ हासिल है। आप मेरे अज़ीज़ दोस्त भी हैं और अज़ीज़ खाज़ा ताश ( गुरु भाई) भी। आप की पहली ग़ज़ल कब उस्ताद की ख़िदमत में आई थी, उस को देख कर मैं ने बर-जस्ता ये कहा था कि रतन साहिब का मुस्तक़बिल बहुत ताबनाक होगा। खुश हूँ कि मेरे ये पेश-गोई ठीक साबित हुई।