भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोस्तों से फ़रेब खाया कर / राजेंद्र नाथ 'रहबर'

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 13 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेंद्र नाथ 'रहबर' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 दोस्तो से फ़रेब खाया कर
और फिर दोस्ती निभाया कर

हो के दिन भर के काम से फारिग
शाम को मयकदे भी जाया कर

जल की हर बूंद कीमती है मियां
एक दिन छोड़ कर नहाया कर

राह में देख कर हसीनों को
रास्ते से भटक भी जाया कर

सच्चे दिल से तुझे दुआ देंगे
हम फ़क़ीरों को कुछ खिलाया कर

एक शायर को आज मैंने कहा
बिन कहे शेर मत सुनाया कर

सिर्फ शुहरत ही मत कमा रहबर
धन भी थोड़ा बहुत कमाया कर।