भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं मुफ़्लिस का बच्चा हूं / नज़्म सुभाष
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:31, 14 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नज़्म सुभाष |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चार दिनों से भूखा हूं
मैं मुफ़्लिस का बच्चा हूं
गम है, मुझको अपना ले
दर्द भरा इक नग़मा हूं
परछाई का जिस्म पहन
सूरज से वाबस्ता हूं
रातों के सन्नाटे से
जान बचाकर लौटा हूं
आदर्शों की क़ीमत पर
घुन- सा पिसता रहता हूं
तू ए. सी. में हांफ रहा
मैं तो लू में ज़िन्दा हूं
नज़्म अगर था,क्या था वो
ज़हनोदिल से भूला हूं